चारा घोटाला: लालू ने की हाईकोर्ट में अपील

lalu-prasad-with-son-tejaswi-yadav-5249c221c8e01_exlचारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ बृहस्पतिवार को झारखंड हाई कोर्ट में अपील दायर की।

लालू के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि उनकी ओर से अपील डाल दी गई है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को हो सकती है।

गौरतलब है कि सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाला के एक मामले में लालू को पांच वर्ष की सश्रम कारावास और 25 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी।

चारा घोटाला के एक अन्य सजायाफ्ता और पूर्व सांसद आरके राणा ने भी हाई कोर्ट में अपील दायर की है।