आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा है। यह जानकारी उन्हें गाजियाबाद पुलिस से मिली है। इसके बावजूद केजरीवाल ने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के डिप्टी सुपरिटेंडेंट कमलेश बहादुर ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने पिछले हफ्ते गाजियाबाद पुलिस को पत्र लिखकर कहा था कि केजरीवाल को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए, क्योंकि उनकी जान को खतरा है।
बहादुर ने बताया, “यह पत्र दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर ने भेजा था, जो सुरक्षा का जिम्मा संभालते हैं। उन्होंने केजरीवाल को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही थी। हालांकि, केजरीवाल ने इससे इनकार कर दिया।”
उन्होंने बताया कि यह मामला अब भी विचाराधीन है।
आप सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल ने यह फैसला इसलिए किया, क्योंकि वह नेताओं को पुलिस कवर देने के खिलाफ हैं।
उन्होंने कहा, “जिस मुल्क में करोड़ों लोगों को पुलिस सुरक्षा की जरूरत है, वहां कोई एक नेता पुलिस कवर के बारे में कैसे सोच सकता है?”
सूत्रों के मुताबिक उन्हें नहीं लगता कि सुरक्षा को लेकर ज्यादा खतरा है। पुलिस ने इस बारे में पार्टी अधिकारियों को जानकारी दी थी। हमें नहीं लगता कि इस तरह के खतरे पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए। यह सियासी चाल भी हो सकती है।