बढ़ती महंगाई के इस दौर में सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस)� से वाहन चलाने वालों के लिए एक राहत की खबर है।
अगर उन्हें सस्ती सीएनजी चाहिए तो उन्हें फरीदाबाद जाना होगा।
यहां पर सीएनजी की कीमत पूरे दिल्ली-एनसीआर में सबसे कम है।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा (ग्रेनो) और गाजियाबाद में फरीदाबाद के मुकाबले सीएनजी 13.55 रुपए और दिल्ली में 7.60 रुपए प्रति किलो महंगी है।
गुड़गांव में भी यहां के मुकाबले सीएनजी लगभग दो रुपये किलो महंगी पड़ रही है।
ऐसे में फरीदाबाद से गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद एवं दिल्ली जाने वाले लोग यहीं पर ही सीएनजी भरवाकर जाएं तो फायदे में रहेंगे।
इस समय शहर में इसका रेट 38 रुपए है, जबकि दिल्ली में 45.60, नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में 51.55 और गुड़गांव में 40 रुपए प्रति किलो है।
यहां पर सीएनजी आपूर्ति करने वाली कंपनी अडानी भी 16 सितंबर तक दाम बढ़ाने की तैयारी में है, लेकिन पिछला रिकॉर्ड देखते हुए उम्मीद है कि दाम बढ़ाने के बाद भी सीएनजी दिल्ली, नोएडा के मुकाबले सस्ती रहेगी।
कंपनी सूत्रों का कहना है कि जल्द ही बदरपुर बॉर्डर के नजदीक भी सीएनजी पंप खोलने की तैयारी हो रही है, जिससे दक्षिणी दिल्ली के लोगों को फायदा मिलेगा।
कंपनी के महाप्रबंधक-सेल्स बासित ढोलकिया का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपए के रुख को देखते हुए ही दाम बढ़ाने पर फैसला होगा।