main news
ब्रेकिंग : नोएडा में 602 मंदिरों और 265 मस्जिदों को नोटिस जारी:हाईकोर्ट के निर्देशानुसार लाउडस्पीकर का प्रयोग ना करने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई
नोएडा में 602 मंदिरों और 265 मस्जिदों को नोटिस जारी करते हुए कहा कि यहां लाउडस्पीकर और जो भी ध्वनि यंत्र का प्रयोग किया जाए, वे सभी उच्च न्यायालय की गाइडलाइन के मुताबिक किया जाए। इसके लिए सभी को एक नोटिस भी जारी किया है। जॉइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार ने कहा, नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार कमिश्ररेट के अधिकारियों द्वारा 621 मंदिरों में से 602 मंदिरों, 268 मस्जिदों में से 265 मस्जिदों व 16 अन्य धार्मिक स्थलों को नोटिस दिया गया है। इसके अलावा 217 बारात घरों, 182 डीजे संचालकों में से 175 डीजे संचालकों को ध्वनि संबंधी निर्देशों का पालन करने के लिए नोटिस दिया गया है।