मुंबई। गुजरे जमाने के मशहूर फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद रविवार को यहां लीलावती अस्पताल की गहन चिकित्सा ईकाई (आइसीयू) में भर्ती कराया गया है।
उपनगरीय इलाके में स्थित इस अस्पताल के प्रवक्ता डॉक्टर नरेश त्रिवेदी ने कहा कि वह आइसीयू में हैं और उनकी हालत स्थिर है। बताया जाता है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर 90 वर्षीय इस अभिनेता को मुगल-ए-आजम, मधुमती, देवदास, गंगा-यमुना आदि फिल्मों में यादगार भूमिका के लिए जाना जाता है।
दिलीप कुमार का असली नाम युसूफ खान है। 11 दिसंबर 1922 में पेशावर जन्में इस हरदिल अजीज अभिनेता ने छह दशकों के फिल्मी करियर में 60 से अधिक फिल्मों में काम किया है। यह सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार पाने वाले पहले अभिनेता हैं। जब 1954 में इस पुरस्कार की शुरुआत हुई तब से वह आठ बार इस पुरस्कार को पाकर शाहरुख खान के साथ सर्वाधिक बार इस वर्ग में फिल्म फेयर पुरस्कार पा चुके हैं। वर्ष 1991 में पद्मभूषण से सम्मानित इस अभिनेता को भारतीय सिनेमा में अमूल्य योगदान के लिए वर्ष 1994 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया था। वर्ष 2000 में इन्हें राज्यसभा के सदस्य के रूप में भी मनोनीत किया गया था। वर्ष 1998 में इन्हें पाकिस्तान सरकार ने अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार निशान-ए-इम्तियाज से नवाजा था।