सांसद के गोद लिए गांव कचैडा में भाजपा का बहिष्कार

रिपोर्ट, आकाश नागर I गौतमबुद्ध नगर में कैबिनेट मंत्री और सासंद महेश शर्मा के गोद लिए गाँव कचैडा के किसानों के साथ योगी सरकार बहुत अन्याय कर रही है । किसानों की धान की पकी पकाई फसल पर जेसीबी चलाकर उन्हें तहस-नहस कर रही है । विरोध करने पर करीब डेढ़ सौ किसानों को जबरन उठाकर जेल भेज दिया गया है ।
जानकारी के अनुसार करीब 32 महिलाओं को जेल की सलाखों के पीछे ठूस दिया गया है ।कारण सिर्फ इतना था कि वह अपनी जमीन का उचित मुआवजा मांग रहे थे । सरकार ने उन्हें बदले में लाठी दी है ।
याद रहे कि गांव कचैडा वारसाबाद सांसद और केंद्रीय मंत्री डा.महेश शर्मा द्वारा गोद लिया हुआ है । यहां के स्थानीय विधायक मास्टर तेजपाल नागर और सांसद महेश शर्मा द्वारा पिछले 4 दिनों से गांव के लोगों के साथ हो रही ज्यादतियों के संबंध में कोई जानकारी लेना तक उचित नहीं समझा है । यहां तक कि जिस सांसद ने गांव को गोद लिया है वह भी उनके दर्द को नही जान रहे है । उन्हे गांव में आना तक गवारा नहीं हैं ।
बेचारे गांव वालों को दोष क्या है ?
अब गांव के लोगों ने आम सहमति बनाकर यह निर्णय लिया है कि करीब 35000 की आबादी वाले गांव कचैडा वारसाबाद में बीजेपी के नेताओं को घुसने नहीं देंगे ।भाजपा के विधायक और सांसद के साथ ही बीजेपी के किसी नेता को गांव में घुसने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है ।