मंदी से निपटने के लिए मंदिरों का सोना गिरवी रखने पर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अगर सरकार ऐसा कदम उठाती है तो भाजपा इसका विरोध करेगी।
स्वामी बोले भाजपा सोने के आयात से बढ़े चालू खाता घाटे को कम करने की कवायद के तहत मंदिरों का सोना जब्त करने के खिलाफ है। बीजेपी केंद्र सरकार की किसी भी ऐसी पहल का विरोध करेगी।
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि सरकार को कतई ऐसा नहीं करना चाहिए। यह राष्ट्रविरोधी कार्रवाई है। अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी पुरजोर विरोध करेगी
डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट पर आयोजित एक व्याख्यान में स्वामी ने उन मीडिया रिपोर्टों से जुड़े सवाल का जवाब दिया, जिनमें कहा गया था मंदिर ट्रस्टों को अपने पास पड़े गहनों को सोने में तब्दील करने की मंजूरी देनी चाहिए।
रिपोर्ट के मुताबिक रिजर्व बैंक देश के बैंकों से यह सलाह-मशविरा कर रहा है कि मंदिर ट्रस्टों को इसके लिए कैसे मनाया जाए। स्वामी ने कहा कि अगर सरकार सचमुच विदेशी मुद्रा संकट के मुद्दे पर गंभीर है तो उसे ऊंचे पदों पर बैठे लोगों से विदेशी बैंकों में जमा अपने डॉलर यहां लाने के लिए कहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि डॉलर की बढ़त को काबू करने के लिए आरबीआई को अपने विदेशी मुद्रा भंडार से कम से कम 20 अरब डॉलर बेच देना चाहिए। आरबीआई को इसे एक ही झटके में अंजाम देना चाहिए ताकि रुपया डॉलर के मुकाबले 50 के स्तर पर आ सके।
इससे डॉलर की जमाखोरी करने वालों को तुरंत सजा मिलेगी। उन्हें अपनी जमा-पूंजी खोनी पड़ेगी। प्रधानमंत्री ने हाल में कहा था कि सरकार चालू खाता घाटा कम करने के लिए सोने के आयात कम करने पर पूरा जोर देगी।