वंजारा बोले, मोदी सरकार कायर और नपुंसक

कभी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के चहेते रहे आईपीएस अध‌िकारी डीजी वंजारा ने पुल‌िस सेवा से इस्तीफा दे द‌िया है। इस्तीफे के साथ वंजारा ने नरेंद्र मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

गुजरात सरकार को ल‌िखी 10 पेज की च‌िट्ठी में वंजारा ने कहा क‌ि मुठभेड़ का राजनैत‌िक लाभ उठाया गया है। वंजारा ने कहा क‌ि गुजरात सरकार कायर और नपुंसक है।

वंजारा ने मोदी पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा क‌ि ज‌िसे हम भगवान समझते थे, उन्होंने हमारे ह‌ितों की स‌ुरक्षा के ल‌िए कुछ नहीं ‌क‌िया।

आगे वंजारा ल‌िखते हैं क‌ि मोदी ज‌िन अध‌िकार‌ियों की बदौलत बहादुर सीएम बने थे, उन्हीं अध‌िकार‌ियों को भूल गए।

वंजारा ने आगे गंभीर आरोप लगाते हुए ये भी कहा क‌ि मोदी पूरी तरह अम‌ित शाह के प्रभाव में हैं। स‌िर्फ अम‌ित शाह के कारण ही सोहराबुद्दीन मुठभेड़ केस गुजरात के बाहर गया।

अपनी च‌िट्ठी में वंजारा ने ल‌िखा क‌ि इस मामले में पूरी तरह अपनी चमड़ी बचाई है और अध‌िका‌र‌ियों को अपने हाल पर छोड़ द‌िया गया। द‌िल्ली पहुंचने की रेस में नरेंद्र मोदी हमें भूल गए।

सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ के मामले में प‌‌िछले 6 साल से ड‌ीजी वंजारा गुजरात जेल में बंद हैं।