नोएडा में “श्याम रंग” नाटक का हुआ मंचन, स्थानीय कलाकारों के साथ फिल्म कलाकार डिंपी मिसरा ने अभिनय से सबका मन मोह लिया

नोएडा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर म्यूजिकल सोंग्स को ही सब कुछ मान कर इतिश्री कर दी जाती है लेकिन भारतीय संस्कृति की नाटक परंपरा को लेकर यहां पर बहुत प्रयास नहीं देखते हैं कदाचित इसी बात को ध्यान में रखते हुए मूल रूप से आगरा के रहने वाले और मुंबई में अपनी सफल पहचान बना चुके फिल्मी और थिएटर कलाकार डिंपी मिसरा ने नोएडा में यहां के स्थानीय कलाकारों को लेकर श्याम रंग नाटक का मंचन किया और नए बच्चों के साथ किए इस प्रयास से सबका मन मोह लिया
डिंपी मिश्रा के इस कार्यक्रम को नोएडा अथॉरिटी के सीईओ रितु माहेश्वरी और पंचशील बालक इंटर कॉलेज के प्राचार्य बीपी टंडन के सहयोग से किया गया ।
नोएडा में प्रख्यात फिल्म और थियेटर कलाकार डिंपी मिसरा के निर्देशन में "श्याम रंग" नाटक का हुआ मंचन #NCRKhabar #NoidaNews @noida_authority @CeoNoida pic.twitter.com/b0EnRAjIcq
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) November 21, 2022
कार्यक्रम में मुख्य पात्र भगवान कृष्ण के रूप में डिंपी मिश्रा स्वयं और राधा के रूप में दिल्ली रंगमंच की कलाकार प्रियंका शर्मा थी । बाल राधा के रूप में दिशा श्रीवास्तव और बाल कृष्ण देव व्रत अमोल ने सबका मन मोह लिया, लोगो ने दोनो के बीच हुई हास्य विनोद को खूब पसंद किया । इसके साथ ही माता यशोदा के रूप में श्वेता श्रीवास्तव, रुक्मणि के रूप में संस्कृति सिन्हा और सत्यभामा के रूप में यशा श्रीवास्तव ने भी अपने अभिनय से लोगो की आंखे नम कर दी ।
आपको बता दें कि यह सभी बच्चे नोएडा की टी सीरीज स्टेज एकेडमी से अभिनय की शिक्षा भी ले रहे हैं ।