रोहतक, गरनावठी गांव में सम्मान के नाम पर नृशंस तरीके से की गई युवती निधि व उसके प्रेमी धर्मेद्र की हत्या की सूत्रधार निधि की मां थी। उसने ही परिवार वालों के इसके लिए उकसाया और साजिश घर में बैठकर रची गई थी। आरोपियों ने पुलिस के समक्ष यह खुलासा किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया है। अदालत ने युवती के पिता और चाचा को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर और मां को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवती के पिता नरेंद्र उर्फ बिल्लू, चाचा रवींद्र और मां रीटा देवी, राजेश, सन्नी व महेश उर्फ छिप्पी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर बुधवार रात को ही नरेंद्र, रवींद्र और रीटा को गिरफ्तार कर लिया था। जांच पड़ताल में पुलिस को पता चला कि युवती की मां रीटा देवी ने परिवार के सदस्यों को कहा था कि निधि ने पूरे परिवार की इज्जत खराब की है और उसे जीने का कोई हक नहीं है। इसके बाद सभी हत्या के लिए तैयार हो गए।
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि वारदात में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं।
प्रेमी के बाद प्रेमिका की भी संदिग्ध परिस्थिति में मौत
इलाहाबाद। यहां के धूमनगंज के दामूपुर गांव निवासी नाजिम नाम के युवक के कत्ल के बाद गुरुवार को उसकी प्रेमिका आयशा की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पूरे गांव में इसे ऑनर किलिंग माना जा रहा है।
दामूपुर निवासी इब्राहिम की बेटी आयशा के गांव के ही युवक नाजिम से प्रेम संबंध थे। इस बात की जानकारी घरवालों को भी थी। बुधवार को आयशा के घर के पास ही खेत में उसके प्रेमी नाजिम का शव मिला था। नाजिम के परिजनों ने आयशा के भाई इमरान समेत तीन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आयशा ने पुलिस के समक्ष नाजिम से प्रेम की बात भी स्वीकारी थी। सुबह आयशा की मां ने पड़ोसियों को बताया कि आयशा ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया है। थोड़ी देर बाद धक्का देकर दरवाजा खोला गया तो आयशा की लाश फांसी पर लटकती मिली। आयशा की मां परवीन और समरीन का कहना है कि उसने पुलिस की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर फांसी लगा ली।