नई दिल्ली – कांग्रेस में सत्ता के असली पावर हाउस के प्रति निष्ठा की नुमाइश ही सबसे बड़ा सिद्धांत है। लिहाजा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दागी सांसदों व विधायको की सदस्यता बचाने के लिए लाए गए अध्यादेश को खारिज किया तो चंद घंटों के भीतर केंद्र सरकार के मंत्री भी साझा जवाबदेही के सिद्धांत की धज्जियां उड़ाते दिखे। मनमोहन सरकार के मंत्रियों को राहुल के पीछे जाने में देर नहीं लगी। देखते ही देखते पूरी कांग्रेस पार्टी 24 सितंबर को मंत्रिमंडल में लिए अपने फैसले के खिलाफ खड़ी हो गई।
अमेरिका के पांच दिनी दौरे पर गए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अनुपस्थिति में कांग्रेस नेता के धमाके के बाद केंद्र के करीब आधा दर्जन मंत्री ने खुलकर राहुल गांधी की राय का समर्थन किया और अध्यादेश लाने के फैसले पर विरोध भी जताया। तमाम मंत्रियों की कड़ी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री ऑस्कर फर्नाडीस उनके समर्थन में आगे आए। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री शशि थरूर भी सोशल नेटवर्किग साइट पर सक्रिय हो गए और उन्होंने ट्वीट किया कि राहुल सही कह रहे हैं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री के साथ अमेरिका दौरे पर गए विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भी राहुल के रुख का समर्थन किया। केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने साफ कहा, ‘हम राहुल के साथ हैं। अध्यादेश पर हम चर्चा करेंगे।’
अमेरिका गए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी खुद राहुल गांधी के एतराज की तस्दीक की और सुधार का वादा भी किया। हालांकि यह सवाल जरूर बरकरार है कि आखिर राहुल गांधी इस मुद्दे पर अपनी आपत्ति जाहिर करने में 30 सितंबर को प्रधानमंत्री की वापसी का इंतजार क्यों नहीं कर पाए? संयोग है कि इस वक्त प्रधानमंत्री विदेश में है और सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले रक्षा मंत्री एके एंटनी ऑपरेशन के बाद अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।
दागी सांसदों और विधायकों की सदस्यता खत्म करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर संसद के हालिया मानूसन सत्र में कई क्षेत्रीय राजनीतिक दलों ने चिंता के सुर उठाए थे। इतना ही नहीं राज्यसभा में संशोधन विधेयक भी पारित हो गया लेकिन लोकसभा में अटक गया। लिहाजा गठबंधन साथियों की चिंताओं और राजनीतिक समीकरणों का गणित बैठाने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 तारीख को अध्यादेश को हरी झंडी दिखा दी।
किसने, क्या कहा
‘कोई है जो सिद्धांतों से समझौता नहीं कर रहा है और हमें राहुल गांधी का शुक्रगुजार होना चाहिए।’
सलमान खुर्शीद, विदेश मंत्री
‘कांग्रेस उपाध्यक्ष जो भी कहते हैं वो हमारा मार्गदर्शन करता है।’
आस्कर फर्नाडीस, भूतल परिवहन मंत्री