भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मुजफ्फरनगर में हुई सांप्रदायिक हिंसा को देखते उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।
सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि सूबे की स्थिति पर विचार करते हुए उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन के अलावा और कोई विकल्प नजर नहीं आता। भारत सरकार को हस्तक्षेप करते हुए राज्य की समाजवादी सरकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि टीवी चैनलों के स्टिंग आपरेशन को आधार मानकर कार्रवाई करनी चाहिए। अगर सपा सरकार के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई, तो जनता यह मानेगी कि सांप्रदायिक हिंसा में सपा और कांग्रेस की सांठगांठ थी।
सिंह ने कहा कि सांप्रदायिकता की बू आ रही है। ‘बांटों और राज करो’ की नीति के बल पर कांग्रेस सत्ता में बनी रहना चाहती है।
उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक हिंसा में 47 लोगों की मौत हो गई। करीब 40 हजार लोगों को विस्थापित होना पड़ा।
सिंह भाजपा के उत्तर पूर्व के नेताओं से आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति और एजेंडे पर चर्चा करने असम गए थे।