दिग्गज भारतीय खिलाड़ी लिएंडर पेस चेक गणराज्य के अपने जोड़ीदार रादेक स्टेपानेक के साथ साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट यूएस ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं।
चौथी सीड भारत और चेक गणराज्य की जोड़ी ने रोमांचक सेमीफाइनल में इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीत चुके टॉप सीड अमेरिका के ब्रायन बंधुओं की जोड़ी बॉब और माइक को 3-6, 6-3, 6-4 से हराया।
पहले सेट में हालांकि पेस और स्टेपानेक की शुरुआत अच्छी नहीं रही और छठवें गेम में अपनी सर्विस ब्रेक करवा बैठे। ब्रायन बंधुओं ने अपनी इस बढ़त को कायम रखा और सेट आसानी से जीत ली।
दूसरे सेट में इसके विपरीत पेस और स्टेपानेक ने आक्रामक शुरुआत की और दूसरे गेम में ही स्थानीय जोड़ी की सर्विस तोड़कर 2-0 की बढ़त बना ली। हालांकि तीसरे गेम में ही दोनों अपनी सर्विस नहीं बचा सके और इसके बाद ब्रायन बंधुओं ने अपनी सर्विस बचाते हुए स्कोर 2-2 कर दिया।
चौथी सीड जोड़ी ने हिम्मत नहीं हारी और छठे गेम में फिर से सर्विस ब्रेक करते हुए जो बढ़त बनाई उसे अंत तक कायम रखा और मैच को तीसरे सेट में खींचने में कामयाब रहे।
तीसरा सेट बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा। तीसरे और पांचवें गेम में पेस और स्टेपानेक ने गत चैंपियन की सर्विस ब्रेक कर 5-1 की बढ़त बना ली। इसके बाद छठे गेम में तीन ब्रेक प्वाइंट भी बचाया लेकिन आठवें गेम में एक बार फिर अपनी सर्विस ब्रेक करवा ली।
हालांकि इसके बाद संभलकर खेलते हुए खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया।
सानिया मिर्जा हारीं
यूएस ओपन में सानिया मिर्जा अपनी जोड़ीदार चीन की जी जेंद के साथ सेमी फाइनल मैच हार गईं। सेमीफाइनल में उन्हें ऐशले बार्टी और केजी डेलाक्वा की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-2 और 6-2 से हराया।