गाजियाबाद : आंकड़ों में कोरोना से कोई मौत नही, शंमशान पर लंबी लाइन
गाजियाबाद में सरकारी आंकड़ों में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगभग शून्य है । प्रशासन के अनुसार सब ठीक है लेकिन जमीनी हालत उसके उलट है।
वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा द्वारा जारी एक वीडियो के अनुसार गाजियाबाद में हिंडन शमशान घाट के बाहर शव को जलाने के लिए भी लंबा इंतजार है ।
#गाजियाबाद के हिंडन श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए आए शवों को बाहर सड़क किनारे फुटपाथ पर रखकर परिजन अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। यह सबके लिए चेतावनी है @dm_ghaziabad @dmgbnagar @NoidaLokmanch @noida_authority pic.twitter.com/pW9My0opaQ
— vinod sharma (@vinodsharmanbt) April 16, 2021
शवो की संख्या ज्यादा होने से बाहर तक लाइन लगी है और उनके साथ आए लोग इंतजार कर रहे है ।
नोएडा में सेक्टर 94 स्थित अंतिम निवास पर लाइन तो नही लग रही है लेकिन वहां भी रोजाना हो कोरो न संक्रमित मरीज के शव आ रहे है। नाम ना छापने पर वहां का जिम्मा संभाल रहे अधिकारी ने बताया कि कोरो न संक्रमित शव आते तो एंबुलेंस से ही है ऐसे में ये कहना की सभी मृत्यु स्वाभिक है सही है मगर सरकारी आंकड़ों में ना दिखाई देने को उन्होंने माना कर दिया