सपा प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने केंद्र सरकार के उदासीन रवैये की आलोचना की है।
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर की हिंसा पर घड़ियाली आंसू बहाने वाली कांग्रेस ने मृतक आश्रितों तो तीन-तीन लाख रुपये देने से हाथ खींच लिए हैं।
चौधरी ने कहा कि मुजफ्फरनगर की घटना पर कांग्रेस ने भी अन्य दलों के साथ खूब बयानबाजी की थी। राज्य सरकार ने 56 लोगों को मृतक आश्रित कोटे में नौकरी दे दी है।
सरकारी नौकरी देने के साथ ही 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी भी दी जा रही है। केंद्रद्र सरकार ने इसमें अपनी ओर से तीन-तीन लाख रुपये देने का भरोसा दिलाया था।
अब केंद्र सरकार ने अड़ंगा लगा दिया है कि वह मृतक आश्रित नौकरी पाने वाले परिवार को तीन लाख की राशि नहीं देगी।