main newsउत्तर प्रदेशभारत

मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक हिंसा, आईबीएन-7 के पत्रकार समेत 6 की मौत

DSC_0322मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में दोनों समुदायों के पिछले एक सप्ताह से सुलग रही चिंगारी ने आज हिंसा का रूप धारण कर लिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला अबूपुरा में आईबीएन-7 के पत्रकार राजेश वर्मा की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई, जबकि हिंसा में अन्य स्थानों पर भी ५ अन्य लोगों की मौत हो गई। इस साम्प्रदायिक हिंसा में कई अन्य जगह भी लोगों के मरने व भारी मात्रा में घायल होने की सूचना मिल रही है। जनपद में जगह-जगह हो रही हिंसक घटनाओं में जानमाल का काफी नुकसान हो रहा है। जिला प्रशासन ने नगर के तीनों थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लगाने के साथ ही पुलिस व अद्र्धसैनिक बलों की गश्त तेज कर दी है।

राज्य के पुलिस महानिरीक्षक  (कानून व्यवस्था) राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि  आज महापंचायत के बाद लौट रहे कुछ लोगों ने  सिखेडा क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि इसके बाद मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के खालापार इलाके में भीड में मौजूद किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली चलाये जाने के कारण वहां कवरेज कर
रहे आईबीएन-7 के स्थानीय पत्रकार राजेश वर्मा की मृत्यु हो गयी। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि घटना के बाद मुजफ्फरनगर शहर के कोतवाली, सिविल लाइन्स और नई मण्डी कोतवाली क्षेत्रों में बेमियादी कफ्र्यू लगा दिया गया है।
इस बीच गृह विभाग के प्रवक्ता के अनुसार कवाल गांव की घटना में मारे गये व्यक्ति के परिजनों को जिला प्रशासन ने दो लाख रुपये और गंभीर रुप से घायलों को 3 -3  हजार रुपये देने की घोषणा की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सिखेडा क्षेत्र के नंगला मदौड गांव में कवाल की घटना को लेकर आज हुई पंचायत में शामिल होने के बाद जब लोग सिखेडा थाने के निकट पहुंचे तो कुछ लोगों ने एक ट्रक चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने अलमासपुर में मोटरसाइकिल को फूंक दिया। इस घटना के बाद नई मंडी कोतवाली इलाके में कुछ छात्रों के साथ भी मारपीट की गयी।  प्रवक्ता के अनुसार मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली इलाके के मुस्लिम बहुल क्षेत्र के खलापार में भीड की कवरेज करते समय अज्ञात  व्यक्ति द्वारा चलायी गयी गोली से न्यूज चैनल आईबीएन-7 के पत्रकार की मृत्यु हो गयी। घटना के बाद साम्प्रदायिक तनाव हो गया और जिला प्रशासन को शहर कोतवाली समेत तीनों थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लगाना
पडा। इसके पहले शाहपुर क्षेत्र के बसी गांव में भी कुछ लोगों ने पंचायत में ट्रैक्टर-ट्राली पर आये लोगों के साथ मारपीट की, जिसमें 16 लोगों के घायल होने की सूूचना है। गौरतलब है कि कवाल गांव में 27 अगस्त को छेडछाड के आरोपी अल्पसंख्यक वर्ग के युवक की हत्या के बाद उन लोगों ने लडकी के भाई समेत दो युवकों की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पुलिस पर निर्दोष लोगों के खिलाफ मुकदमें दर्ज करने से नाराज जाट समुदाय के लोग आज सिखेडा क्षेत्र के नंगला मदोडा में पंचायत कर रहे थे। कवाल घटना के बाद जिले में
साम्प्रदायिक तनाव था और पुलिस के बडे अधिकारी कई दिन से यहां कैम्प कर रहे हैं।
Source:royalbulletin

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button