बॉलीवुडमनोरंजनसेलेब्रिटी
बाइक से गिर कर मल्लिका शेरावत चोटिल

लाइफ ओके पर मल्लिका का शो ‘द बैचलरेट इंडिया- मेरे ख्यालों की मल्लिका’ की शूटिंग में जी जान से जुटी हुई हैं। इस शो में वह अपने लिए एक परफेक्ट बैचलर की तलाश करेंगी। फिलहाल शो की शूटिंग जयपुर में चल रही है।
शूटिंग में मल्लिका को एक सीन शूट करना था जिसमें उनको बाइक की सवारी करनी थी। मल्लिका जब बाइक पर सवार हुईं और आगे बढ़ीं तो कुछ दूर जाकर एकाएक बाइक जोर से फिसल गई।
मल्लिका बाइक पर बैठी हुई थीं। बाइक का अक्सेलरेटर बढ़ा, तब वह अपना नियंत्रण खो बैठीं और गिर गईं। इतना ही नहीं, मल्लिका की साड़ी बाइक के वील में फंस गई और फट गई।
हालांकि, मल्लिका को हल्की-सी चोट आई। मल्लिका ने आह तक नहीं की और दोबारा शूट के लिए तैयार हो गईं।