एनसीआरदिल्ली

प्रधानमंत्री बोल रहा हूं, लड़के को प्रमोशन दो!

tseries2--621x414देश का प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बोल रहा हूं, इस लड़के को नौकरी में प्रमोशन दो! एक निजी कंपनी में कार्यरत कर्मचारी के प्रमोशन के लिए क्या सच में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने फोन किया था।

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की आवाज में निजी म्यूजिक कंपनी के अधिकारियों को धमकाने का मामला सामने आया है।

खुद को प्रधानमंत्री बताकर फोन करने वाले शख्स ने कंपनी के एक कर्मचारी का प्रमोशन कर उसे बेहतर सुविधाएं देने के लिए कहा था।

इससे पहले भी कभी पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव तो कभी भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रघुपति बनकर कर्मचारी की सिफारिश की गई। मामले की भनक लगते ही कर्मचारी को कंपनी से निकाल दिया गया।

कंपनी के निदेशक ने शिकायत दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा में की, जिसके बाद सोमवार को मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज के निदेशक व जीके-2 निवासी वेदप्रकाश (60) ने अपराध शाखा को शिकायत दी है। वेदप्रकाश के मुताबिक, सभी कॉल 20 सितंबर 2011 से 30 जून 2013 के बीच की गई हैं।

उन्होंने बताया कि कई साल पहले उनकी कंपनी में एक बड़े मंत्री की सिफारिश पर किशन कुमार को लाइजनिंग कंसलटेंट के पद पर रखा गया था।

किशन को नौकरी पर रखने के बाद उसका प्रोमोशन और सुविधाएं देने के लिए कभी लालू यादव तो कभी शत्रुघ्न सिन्हा के फोन आने लगे। कई बार गायकों की सिफारिश और उनके एलबम रिलीज करने के लिए भी कहा जाता था।

काम न करने पर कंपनी बंद करवाने व मरवाने की धमकी दी जाती थी। उन्होंने कहा कि इसी साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री का फोन कंपनी के बड़े अधिकारियों के पास आया, जिसमें किशन की सिफारिश की गई।

शक होने पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी खुद लालू प्रसाद यादव और शत्रुघ्न सिन्हा के पास पहुंचे। उन दोनों ने किसी तरह की कॉल से इंकार कर दिया।

कंपनी के अपने स्तर पर की गई छानबीन के बाद किशन कुमार को 30 जून 2013 को निकाल दिया गया। उसके बाद भी कॉल आती रहीं। इस बीच अधिकारियों ने कुछ कॉल की रिकॉर्डिंग भी कर ली।

आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आईपीसी की धारा 419, 507 और 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। ज्यादातर फोन कॉल तीन नंबरों से आई हैं, जिसके आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।

शकरपुर स्थित किशन कुमार के घर, रिश्तेदारों और अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस किशन की मोबाइल डिटेल के आधार पर भी छानबीन कर रही है।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button