क्रिकेट

दो साहसिक शतकों से सहम गई भारतीय टीम

indian-cricket-team-fan-5215efea29be4_lबेहद खराब शुरुआत के बाद कोरी जे एंडरसन और एंटन डेवकिच ने साहसि‌क शतक लगाकर न्यूजीलैंड को भारतीय टीम के खिलाफ मजबूत ‌स्थिति में पहुंचा दिया है।

विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे गैर आधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ‘ए’ के खिलाफ न्यूजीलैंड ‘ए’ ने आठ विकेट पर 300 रन बना लिए हैं।

दोनों टीमों के बीच पहला गैर आधिकारिक टेस्ट मैच बराबरी पर खत्म हुआ था।

इससे पहले मैच के पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत हालांकि खराब रही और उसने सिर्फ 43 रन तक चार विकेट गंवा दिए।

लेकिन एंडरसन और डेवकिच ने पांचवें विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला। एंडरसन ने 16 चौकों और दो छक्कों के साथ 100 जबकि डेवकिच ने 15 चौकों के साथ 115 रन की पारी खेली।

पहले दिन के स्टंप्स के समय डग ब्रेसवेल 12 और ईश सोढी 14 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की ओर से मीडियम पेसर धवल कुलकर्णी और जलज सक्सेना ने दो-दो विकेट चटकाए।

इससे पहले, धवल कुलकर्णी ने नील ब्रूम को अपनी पहली ही गेंद पर विकेटकीपर मुरलीधरन गौतम के हाथों कैच कराते हुए न्यूजीलैंड को पहला झटका दे दिया। कुलकर्णी ने फिर कार्ल काचोपा (3) को आउट करके मेजबान टीम का स्कोर 17 रन पर दो विकेट कर दिया।

इसी स्कोर पर मीडियम पेसर इम्तियाज ने ल्यूक रोंची को खाता खोले बिना उन्मुक्त चंद के हाथों कैच करा पवेलियन की राह दिखाई।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button