नई दिल्ली। मोबाइल हैंडसेट मार्केट में एक बड़ी क्रांति आने वाली है। दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फोन कंपनी नोकिया और दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अब एक होने वाले हैं। माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ने मंगलवार को कहा कि वह नोकिया के मोबाइल फोन बिजनेस को 5.44 अरब यूरो यानी करीब 7.2 अरब डॉलर में खरीदने जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, यह सौदा साल 2014 की पहली तिमाही में हो सकता है। इस डील के लिए नोकिया के शेयरधारकों ने मंजूरी दे दी है और नियामकों से भी हरि झंडी मिल चुकी है। गौरतलब है कि नोकिया और माइक्रोसॉफ्ट के बीच सबसे पहले 2011 में एक समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत नोकिया के सभी विंडो आधारित मोबाइल फोन माइक्रोसॉफ्ट के प्लेटफॉर्म पर भी काम करते हैं। इस डील के बाद दूसरी कंपनियों जैसे सैंमसंग, सोनी और एचटीसी को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। इससे एंड्रॉयड स्मार्टफोन की भी परेशानियां बढ़ सकती हैं।