नई दिल्ली/अहमदाबाद।। चार दिन पहले बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाए गए नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली की बीजेपी इकाई जहां औपचारिक रूप से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रही है, वहीं पार्टी का अल्पसंख्यक मोर्चा एक लाख मुस्लिमों को प्राथमिक सदस्य बनाने का अभियान शुरू कर रहा है। कुछ जगहों पर मोदी के प्रधानमंत्री बनने की कामना के साथ कार्यकर्ता यज्ञ भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। इन आयोजनों से इतर मोदी जन्मदिन के मौके पर सुबह सबसे पहले अपनी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे। मां ने उन्हें आशीर्वाद के साथ एक धार्मिक किताब भेंट की।
इस मौके पर मोदी ने कहा कि मां के आशीर्वाद से बड़ा कुछ नहीं होता है और जनता का आशीर्वाद कभी बेकार नहीं जाता है। उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मुझे जनता के प्यार और आशीर्वाद में छिपी उनकी कामना को पूर्ण करने के लिए ईश्वर का आशीर्वाद मिले।’ मोदी ने अपने जन्मदिन का जिक्र किए बिना कहा, ‘आज का दिन पारंपरिक तौर पर विश्वकर्मा पूजा के रूप में मनाया जाता है और आज का दिन मुझे इसलिए भी याद आता है, क्योंकि आज ही के दिन सरदार बल्लभ भाई पटेल ने हैदराबाद को मुक्त कराया था।’
17 सितंबर 1950 को जन्मे मोदी हालांकि अपने जन्मदिन के मौके पर सार्वजनिक समारोहों से दूर रहते आए हैं, लेकिन इस बार इसमें थोड़ा बदलाव आने जा रहा है। इस बार वह एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे हैं। हालांकि यह औपचारिक तौर पर जन्मदिन मनाने का समारोह नहीं होगा, बल्कि अभिवादन समारोह होगा। मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद सार्वजनिक तौर पर गुजरात में उनके अभिवादन के कार्यक्रम के तौर पर इसका आयोजन किया गया है। गांधीनगर के टाउनहॉल में तीन बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा साधु-संत और राज्य की मशहूर शख्सियतें शरीक होंगी।
पार्टी ने भी मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए खास तैयारियां की हैं। बीजेपी दिल्ली में अपना चुनावी अभियान शुरू करेगी। आज तालकटोरा स्टेडियम में कार्यकर्ताओं की रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली को राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के अलावा पार्टी के दिल्ली मामलों के प्रभारी नितिन गडकरी, प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा सहित कई नेता संबोधित करेंगे।
गुजरात में अल्पसंख्यकों के बीच पार्टी की पैठ बढ़ाने के लिए स्पेशल मेंबरशिप कैंपेन शुरू किया जा रहा है। राज्य बीजेपी के प्रवक्ता आईके जडेजा ने कहा कि पार्टी एक लाख नए सदस्यों को जोड़ने के लिए बड़ा अभियान शुरू कर रही है। उन्होंने बताया कि 9 दिनों तक चलने वाले इस अभियान का समापन पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर होगा। इसके अलावा पार्टी के 20 हजार कार्यकर्ता सामाजिक सेवा भी करेंगे। जडेजा ने बताया कि पार्टी के कार्यर्कता आंगनवाड़ी केंद्रों में भोजन बांटेंगे, ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करेंगे और पौधे लगाकर सामाजिक संदेश देने की कोशिश करेंगे।