बढ़ती महंगाई और राजनीतिक अव्यवस्थाओं के बीच एक अच्छी ख़बर है कि गरीब और वंचित तबका संपन्न होगा और उन्हें न्याय मिलेग यह कहना है जाने माने ज्योतिषशास्त्री बेजान दारूवाला का।
इनके अनुसार वर्तमान में शनि का तुला में होना मौजूदा विश्व व्यवस्था में बदलाव लाएगा। नई विश्व व्यवस्था ज्यादा निष्पक्ष और न्यायपूर्ण होगी। सीरिया, मिस्र, यमन सहित मध्य पूर्व के तकरीबन सभी देशों में हो रहे विद्रोह इस नव जागरण के संकेत हैं।
इनके अनुसार 23 दिसम्बर 2014 तक शनि तुला राशि में होगा। इस दौरान के दौरान तीन बृहस्पति, शनि और वरुण के बीच एक मजबूत और मधुर संबंध बना रहेगा। साधारण शब्दों में इसका मतलब है कि प्रेरणा, कल्पनाशक्ति, अंर्तदृष्टि, जज्बात, ईश्वर का प्रकाश, आशीर्वाद। ये सब हमें दयालु बनाएंगे। हम दूसरों की पीड़ा के प्रति संवेदनशील होंगे।
लेकिन शनि के तुला में होने से कुछ नकारात्मक प्रभाव भी सामने आएंगे। वित्तीय क्षेत्र में लगातार जबरदस्त उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। चालबाजी,� रिश्वतखोरी और घोटालों के मामले सामने आते रहेंगे। वैसे गणेश जी और ऊर्जाओं का संकेत है कि इन सभी कठिनाइयों, आपदाओं के बावजूद हम सभी तरक्की के पथ पर आगे बढ़ेंगे।