टेक्नोलॉजी

क्या महज 6,336 रुपए का है नया एप्पल आईफोन?

apple-iphone-5s-and-5c-5230563529400_exlलंबे इंतजार के बाद आखिरकार एप्पल ने आईफोन 5एस और आईफोन 5सी को कुछ चुनिंदा देशों में मंगलवार को लॉन्च कर दिया। हालांकि भारत इन देशों में अभी शामिल नहीं है। भारतीय एप्पल प्रेमियों को अभी थोड़ा इंतजार और करना होगा।

दिसंबर तक बाजारों में
एप्पल का नया आईफोन 5एस यूएस, यूके, ऑस्ट्रे‌लिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, हांग-कांग, जपान, पोर्टो रिको और सिंगापुर में 20 सितंबर से बिकना शुरू हो जाएगा। लेकिन अन्य देशों में दिसंबर 2013 तक ही पहुंचेगा। भारत में नए आईफोन ‌कब उपलब्‍ध होंगे इसके बारे में कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया है।

मॉडल एक कीमतें अनेक
लॉन्च के बाद एप्पल आईफोन 5एस और आईफोन 5सी की कीमतों पर काफी चर्चा हो रही है। कंपनी ने आईफोन 5सी 16जीबी वर्जन की कीमत 99 अमेरिकी डॉलर रखी है। लेकिन आप इस बात से एक दम निश्चिंत हो जाएं कि यह कीमत भारतीय कस्टमर के लिए नहीं है। यह अमेरिकी कस्टमर के लिए सर्विस कॉन्ट्रैक्ट पर उपलब्‍ध है।
एप्पल आईफोन 5सी के एंट्री लेवल 16 जीबी वर्जन की कीमत 549 अमेरिकी डॉलर है। इसकी भारतीय बाजार में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के कीमत लगभग 35,000 रुपए है।

इसी मॉडल की यूके के कस्टमर के लिए 469 पाउंड है। इसकी भारत में कीमत लगभग 46,852 रुपए होती है।
जर्मनी के कस्टमर के लिए आईफोन 5सी की कीमत 599 यूरो है जो भारत की मुद्रा के अनुसार लगभग50,500 रुपए हो जाती है। आईफोन का यह मॉडल अनलॉक मॉडल है।

एप्पल आईफोन 5एस के अलग-अलग वर्जन की कीमत आईफोन 5सी से 100 डॉलर अधिक है। एप्पल आईफोन 5एस के 16 जीबी की कीमत 649 अमेरिकी डॉलर है। इसकी भारतीय बाजार में कीमत लगभग41,500 रुपए है।

क्या है सर्विस कॉन्ट्रैक्ट
एप्पल आईफोन 5सी अमेरिका की वायरलैस सर्विस प्लान के साथ 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर 99 डॉलर की कीमत पर उपलब्ध है। इस फोन को आधिकारिक तौर पर किसी अन्य देश में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। अमेरिका एटीएंडटी, ‌स्प्रिंट और वैरिजोन सर्विस प्रदाता कंपनियां है जिसके प्लान के साथ आप एप्पल का आईफोन खरीद सकते हैं।

सस्ता नहीं यह आईफोन
आईफोन 5सी को लेकर भारतीय बाजार में इस बात की काफी हवा थी कि यह फोन खासकर भारतीय कस्टमर्स को अपनी कम कीमत से आकर्षित करेगा। लेकिन अन्य देश में इस फोन की कीमत को देखकर बात हवा ही हो गई। 35,000 रुपए के एंट्री लेवल के आईफोन को सस्ता हरगिज नहीं कहा जा सकता है।

16जीबी आईफोन 5 की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 45,000 रुपए है, जबकि नए 16 जीबी आईफोन 5एस की कीमत बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के लगभग 41,500 रुपए है।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button