नोएडा। औद्योगिक सेक्टरों की सड़कों पर चलना दुश्वार हो चुका है। भारी वाहन और छोटी गाड़ियों को निकलने में खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। आधा से ज्यादा सेक्टरोें में निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं। जबकि कई जगह बारिश नेे सड़क उखाड़ दी है।
उद्यमियों का कहना है कि फेस वन की सड़कों का सुधार कार्य सालों से अधूरा है। पहले सीवर लाइन डालने के लिए खुदाई हुई। इसके बाद कार्यों में देरी होने का सिलसिला शुरू हुआ। सेक्टर चार, छह, सात व आठ में सबसे ज्यादा हालात खराब हैं। सेक्टर छह की तमाम सड़कों का काम अभी तक अधूरा है। ऐसे में फैक्ट्रियों में आने वाले बड़े वाहनों को मुश्किलें हो रही हैं। जगह-जगह पर मेनहोल सड़क से ऊंचे हो चुके हैं जो वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गए हैं। सड़क पर दो गाड़ियों के एक साथ आने के बाद परेशानी और बढ़ जाती है।
इस संबंध में उद्यमी ललित ठकुराल ने बताया कि प्राधिकरण अफसर सिर्फ अनदेखी कर रहे हैं। उद्यमी वीके सेठ ने बताया कि सेक्टर छह स्थित कार्यालय पहुंचने में दिक्कत होती है। समस्याओं को लेकर उद्यमी विनीत कत्याल और धर्मवीर शर्मा ने बताया कि कई बार नोएडा प्राधिकरण से गुहार लगाई गई है, लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस है। अफसर सिर्फ आश्वासन देते हैं कार्रवाई नहीं होती।