भारतीय क्रिकेट जगत में भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और इसी लिस्ट में एक और घोटाला सामने आया है।
युवराज सिंह के पिता और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर योगराज सिंह ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए दावा किया है कि दिनेश मोंगिया टीम इंडिया के लिए खेल चुके उभरते क्रिकेटरों से पैसा वसूलते हैं।
योगराज के अनुसार, कुछ छात्रों ने उन्हें बताया कि दिनेश मोंगिया चयन के नाम पर पैसे लेते हैं।
योगराज ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि दिनेश डीएवी स्कूल के उभरते क्रिकेटरों से पैसा वसूलते हैं। वह स्कूली स्तर के क्रिकेटरों को आगे बढ़ाने और चयन के नाम पर एक लाख से तीन लाख रुपए तक लेते थे।
दिनेश ने टीम इंडिया के 57 वनडे मैच खेले हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे करियर का आगाज किया था।