main newsकारोबारटेक्नोलॉजी

ऐपल ने लॉन्च किए दो नए आईफोन- 5C और 5S

ad-ncr2sकैलिफर्निया।। ऐपल ने एक स्पेशल इवेंट में 2 नए आईफोन – 5C और 5S – पेश किए है, जिनमें 5S स्टैंडर्ड आईफोन है, जबकि 5C रंगीन एक बजट आईफोन है। आइए जानते हैं, क्या खास है नए आईफोन्स में…

आईफोन 5S
आईफोन 5S ऐसा पहला फोन है, जिसमें 64 बिट चिप लगी है, लेकिन यह 32 बिट वाले ऐप्स के कम्पैटिबल है। इसमें A7 प्रोसेसर लगा है, जो पहले आईफोन के मुकाबले 56 गुना ज्यादा तेज है। आईफोन 5S को ऐपल ने ब्लैक में पेश नहीं किया है। इसे स्पेस ग्रे, वाइट और बबली शैंपेन कलर में पेश किया गया है। यह हाई-ग्रे़ ऐल्युमिनियम से बना है। यह आईओएस7 पर चलेगा।

गेमिंग के मामले में आईफोन 5S में OpenGP ES 3.0 है, जिससे टेक्निकल तौर पर यह दुनिया भर में सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन बन जाता है। आईफोन 5S में ऐपल का ही 5 एलिमेंट लेंस है। इसका सेंसर साइज 15 फीसदी बड़ा है और इसमें F/2.2 अपर्चर है।

ऐपल के मुताबिक आईफोन 5S की बैटरी 3जी पर 10 घंटे तक का टॉकटाइम, 4जी एलटीई पर 10 घंटे तक ब्राउज़िंग या 10 घंटे तक विडियो देखा जा सकता है। स्टैंडबाइ टाइम 10.4 दिन (250 घंटे) है, जो कि आईफोन 5 से 1 दिन ज्यादा (225 घंटे) है।

आईफोन 5C
यह कम कीमत वाला रंगीन आईफोन है। यह 5 रंगों में मिलेगा। इसका पिछला कवर पॉलिकार्बोनेट का बना है। इसमें 802.11 a/b/g/n ड्यूल बैंड वाई-फाई के साथ दुनिया में ज्यादातर जगह काम करने के लिए ज्यादा एलटीई (4जी) बैंड्स हैं।

2 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर इसकी कीमत 16 जीबी के लिए 99 डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 6,300 रुपए) और 32 जीबी के लिए 199 डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 12,700 रुपए) है। बिना कॉन्ट्रैक्ट के इसकी कीमत अभी नहीं पता चल पाई है।

आईफोन 5C में आईफोन 5 की तरह 4 इंच का डिस्प्ले और A6 प्रोसेसर है। इसमें 8 मेगापिक्सल्स कैमरा है और पहले से बेहतर फ्रंट-फेसिंग फेसटाइम एचडी कैमरा है। कम रोशनी में बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए फेसटाइम एचडी कैमरे के पिक्सल्स बढ़ाए गए हैं।

ऐपल ने इसके लिए 29.99 डॉलर (करीब 2,000 रुपए) में 6 रंग के कवर भी पेश किए हैं, जो 5C के पिछले हिस्से के ग्लॉसी बैक के उलट सॉफ्ट मैट फिनिश में हैं। यह प्रोसेसर नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS7 पर चलेगा, जो कि 18 सितम्बर से मिलने लगेगा।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button