हरियाणा के अंबाला जिले में अक्तूबर 2013 से रसोई गैस पर मिलने वाली नगद सब्सिडी को उपभोक्ताओं के बैंक खातों में जमा करवाने के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
अंबाला के उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग ने विकास सदन शहर में अधिकारियों और गैस डीलरों की बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार की ओर से अंबाला, सोनीपत के अलावा हरियाणा के पंचकूला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल और फरीदाबाद जिलों में प्रथम चरण में यह योजना शुरू की जा रही है।
उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए सभी गैस डीलरों के पास मुफ्त प्रोफार्मा उपलब्ध है।
इसके अलावा कोई भी गैस उपभोक्ता किसी सादे कागज पर भी अपना नाम, गैस उपभोक्ता नंबर, बैंक अकाउंट नंबर तथा आधार कार्ड का नंबर लिखकर दे सकता है जो उसके उपभोक्ता नंबर के साथ जोड़ दिया जाएगा। इसी प्रकार उपभोक्ता को बैंक में अपने अकाउंट नंबर के साथ भी आधार नंबर लिखवाना जरूरी है।
उपायुक्त ने बताया कि जिन लोगों के आधार कार्ड अभी बनकर नहीं आए हैं वह अपने आधार की पंजीकरण संख्या इस फार्म पर लिख सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पंजीकरण वाले लोग जिला सूचना केंद्र मिनी सचिवालय प्रथम तल पर भी अपनी पंजीकरण रसीद देखकर मुफ्त आधार नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।