उत्तर प्रदेशभारतराजनीति

अरुण कुमार पर गिरी गाज, मुकुल गोयल यूपी के नए एडीजी

26_09_2013-arun26लखनऊ। यूपी सरकार ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अरुण कुमार को उनके पद से हटा दिया है और उनकी जगह मुकुल गोयल को तैनात किया है। गोयल 1987 बीच के आइपीएस अफसर हैं। सरकार ने गोयल की तैनाती मुजफ्फरनगर दंगों के बाद अरुण कुमार प्रकरण के सामने आने के बाद की है। कुमार ने सरकार के खिलाफ जहां मोर्चा खोल रखा था। वहीं, सरकार ने अरुण कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा था कि दोषी अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

इसी प्रकरण के मद्देनजर राज्य सरकार ने गुरुवार को अरुण कुमार को हटाकर उनकी जगह मुकुल गोयल को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून और व्यवस्था के पद पर तैनात कर दिया है। गोयल के ऊपर पुलिस भर्ती के दौरान धांधली का आरोप है जिसकी एफआइआर भी उनपर दर्ज है अब उन्हीं मुकुल गोयल के कंधों पर यूपी की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी आ गई है। फिलहाल अरुण कुमार को डीजीपी कार्यालय भेजा गया है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर सरकार द्वारा कारवाई के नाम पर बनाये जा रहे दबाव को लेकर अरुण कुमार नाराज थे इसी नाराजगी के चलते वो छुट्टी पर चले गए थे। मुजफ्फरनगर दंगों से पहले ही अरुण कुमार ने सरकार को एक पत्र लिखकर खुद को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेज देने की मांग की थी। उनका कहना था कि अब वो यूपी में काम नहीं करना चाहते।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button