कम आय वर्ग के लोगों तक वित्तीय सेवाएं बेहतर तरीके से पहुंचाने और लोगों को छोटा कारोबार शुरू करने के लिए आसानी से कर्ज मिलने का नया रोडमैप बनाने की तैयारी है।
इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने एक 13 सदस्यीय समिति का गठन किया है। इसमें आरबीआई, नाबार्ड सहित निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकर्स को शामिल किया गया है।
समिति 31 दिसंबर 2013 तक अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। समिति की अध्यक्षता रिजर्व बैंक के सेंट्रल बोर्ड मेंबर नचिकेत मोर करेंगे।
इसके अलावा समिति में नाबार्ड के चेयरमैन प्रकाश बख्शी, सिटी ग्रुप के पूर्व सीईओ विक्रम पंडित, एक्सिस बैंक की प्रमुख शिखा शर्मा आदि शामिल हैं।
समिति कम आय वर्ग तक वित्तीय सेवाओं को किस तरह पहुंचाया जाय, साथ ही उनकी जरूरतों के मुताबिक कैसे उत्पाद लाएं जाए। इन सब मुद्दों पर विचार कर एक रोडमैप देगी।
इसके तहत छोटा कारोबार शुरू करने के लिए आसान कर्ज प्रक्रिया अपनाने की भी सिफारिशें समिति के तरफ से आने की उम्मीद है।