
भारत जागरूक नागरिक संगठन के द्वारा अखिल भारतीय वैश्य महासभा के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मनोज गोयल का सम्मान किया गया । भारत जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय वैश्य महासभा के उपाध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि नोएडा में वैश्य समाज को सामाजिक एवं राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए लोगों को जोड़ने का काम प्रमुखता से किया जा रहा है l इस दौरान वैश्य समाज के लोगों की समस्याओं एवं परेशानियों के बारे में जानकारी ली जा रही है और यथासंभव मदद करने की कोशिश की जा रही है
लगभग हर सोसाइटी में ब्राह्मण, क्षत्रिय, गुर्जर, उत्तराखंडी, बंगाली, कायस्थ, पंजाबियों, मुस्लिम, केरलाइट्स आदि का संगठन बन चुका है ।
वैश्य समाज का कोई संगठन सोसाइटी में अभी तक नहीं बना है l इस कारण से विभिन्न राजनीतिक दल लोगों को गुमराह कर रहे हैं l उनका लाभ तो राजनीतिक पार्टी उठा रही है परंतु सामाजिक राजनीतिक मान्यता देने को तैयार नहीं है l
मनोज गोयल ने कहा कि ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के वैश्य समाज के लोगों को जोड़कर सामाजिक राजनीतिक समरसता कायम होगी l
नोएडा शहर पर ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के लोगों का उतना ही अधिकार है जितना नोएडा ग्रामीण एवं नोएडा के कोठियों वाले सेक्टर का है l
इस अवसर पर BJNS अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने मनोज गोयल जी को भारत जागरूक नागरिक संगठन की तरफ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l