जो काम फिल्म अभिनेता सैफ अली खान अपने खानदान के लिए नहीं कर सके उसे उनके बेटे अब पूरा करने जा रहे हैं।
सैफ अली खान उस परिवार से ताल्लुक रखते हैं जिसने भारतीय क्रिकेट जगत को दो बेहतरीन कप्तान दिए। वह खुद भी शौकिया स्तर के क्रिकेटर रहे हैं लेकिन वह अपने परिवार की परंपरा को आगे नहीं बढ़ा सके।
हालांकि सैफ की इस चूक को उनके बेटे इब्राहीम सुधारने की कोशिश में जुटने जा रहे हैं। वह जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे।
इब्राहीम सैफ और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के बेटे हैं और वह मुंबई स्कूल्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन (एमएसएसए) के तत्वावधान आयोजित होने वाले गाइल्स शील्ड इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलकर अपने क्रिकेट करियर का आगाज करेंगे।
वह इस साल नवंबर में होने वाले लड़कों के अंडर-14 टूर्नामेंट में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (बीकेसी) के लिए खेलेंगे।
इब्राहीम के परदादा इफ्तिखार अली खान और दादा मंसूर अली खान ‘टाइगर’ पदौदी भारतीय टीम के कप्तान रह चुके हैं।