main newsभारत

सेना, वायुसेना दोनों की मारक क्षमता को बढ़ाएगा सी-17 एयरक्राफ्ट

03_09_2013-c17नई दिल्ली। ऐसे समय में जब पड़ोसी देश भारत के खिलाफ आक्रामक रवैया अख्तियार किए हुए है, सी-17 एयरक्राफ्ट का भारतीय वायुसेना में शामिल होना एक उत्साहजनक खबर है। यह भारी विमान सेना और वायुसेना के लिए समान रूप से उपयोगी है। चीन से सटी सेना की हवाई पट्टियों पर किसी आपात काल में सैनिकों से लेकर भारी-भरकम टैंक तक उतारने की क्षमता वाले तीसरे सी-17 ग्लोबल मास्टर मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को वायुसेना में शामिल किया गया है।

रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सोमवार को हिंडन वायुसैनिक अड्डे पर इसे वायुसेना को सौंपा। सौदे के तहत पहला सी-17 एयरक्राफ्ट 18 जून को हिंडन वायुसैनिक अड्डे पर उतरा था। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन ने कहा कि इस विमान से अब उत्तर पूर्वी और उत्तरी सीमाओं पर स्थित अग्रिम हवाई पट्टियों पर 150 सैनिकों और भारी हथियारों को उतारने की असाधारण क्षमता हासिल हुई है।

दूसरों से बहुत अलग है ग्लोब मास्टर :-

ग्लोबल मास्टर को दुनिया की तमाम वायु सेनाओं में एक बड़ा सैन्य परिवहन विमान माना जाता है। अमेरिकी वायु सेना ने इसे विकसित किया है। 10 विमानों के सौदे के साथ ही भारतीय वायुसेना ग्लोबल मास्टर की संख्या में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। ग्लोबल मास्टर साढ़े तीन हजार फीट से कम के स्थान पर भी उड़ान भर सकता है। आपदा और युद्ध के दौरान माल के साथ सेना को भी उतारा जा सकता है। इसमें हथियारों से लैस पूरी एक बटालियन सफर कर सकती है।

ग्लोबल मास्टर की खासियत :-

-सी-17 ग्लोबल मास्टर-3 174 फीट लंबा है।

-इसके डैने 170 फीट में फैले हैं।

-इसका कुल वजन 2,65,350 किलोग्राम है

-अत्याधुनिक माल लदान की क्षमता से युक्त है ।

-माल वहन क्षमता- 76,519 किलोग्राम

-रफ्तार- 830 किलोमीटर प्रति घंटा

-ईंधन क्षमता- 1,34556 लीटर

विशेषता :-

-यह आधुनिक मालवाहक विमान है

-विपरीत मौसमी परिस्थितियों में काम करने में सक्षम है

-लंबी दूरी तक भारी माल लेकर जा सका है

-छोटे और कम सुविधाओं वाले रनवे पर भी उतरने में सक्षम है।

7 और विमान मिलेंगे :-

वायुसेना ने करीब 5 अरब डॉलर के सौदे से 10 ग्लोबल मास्टर विमान हासिल करने का सौदा अमेरिकी कंपनी बोइंग से 3 साल पहले किया था। अब तक ऐसे 3 विमान मिल चुके हैं और बाकी 7 अगले साल के अंत तक मिल जाएंगे।

अन्य देश जिनके पास हैं सी-17 एयरक्राफ्ट :-

– रॉयल ऑस्टेलियन एयर फोर्स।

-रॉयल कनेडियन एयर फोर्स।

-कतर इमीरी एयर फोर्स के पास चार सी-17 एयरक्राफ्ट है।

-यूएई ने भी बोइंग के साथ चार सी-17 एयरक्रॉफ्ट खरीदने को लेकर सौदा किया है।

-इसके अलावा बोइंग यूरोप के कई देशों जैसे बेल्जियम,जर्मनी, फ्रांस, इटली, स्पेन और यूके से इस भारी विमान के सौदे को लेकर बात कर रही है।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button