सलमान खान की लव स्टोरी बहुत ही रोमांचक दौर में पंहुच गई है। यकीन नहीं होता तो सुनिए। खुद सलमान की दो एक्स गर्लफ्रेंड ने सल्लू के घर पर आयोजित गणेश पूजा में शिरकत की।
इन दो बालाओं में एक कैटरीना कैफ भी शामिल रहीं। कैटरीना का नाम इसलिए भी लिया जा रहा है क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों से उनके और सलमान के विवाद की खबर चर्चाओं में हैं।
सलमान के घर पहुंचने वाली दूसरी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी हैं। वह पिछले कुछ दिनों से सलमान से मिल-जुल रहीं हैं।
अभी तक चर्चा थी कि रणबीर कपूर के साथ कैटरीना की नजदीकियों ने उनको सलमान और उनके परिवार से दूर कर दिया है। यही नहीं स्पेन में रणबीर के साथ उनकी लीक प्राइवेट पिक्स के बाद तो ये लड़ाई और भी बढ़ गई।
ये भी खबर आई कि सलमान कैटरीना के साथ काम नहीं करेंगे और न ही उनको घर पर बुलाया जाएगा। लेकिन कैटरीना के उनके घर पंहुचने से बात कहीं कि कहीं पंहुच गई है। लोगों का कहना है कि कैटरीना का आना सलमान और उनके रिलेशन में नया ट्विस्ट है।