
अनुभव कोहली से शादी कर चुकी श्वेता का कहना है कि अब जाकर वह खुद को तनाव रहित महसूस कर रही हैं। श्वेता का कहना है कि अनुभव के रूप में एक अच्छा जीवन साथी अब उनको मिल चुका है।जिसके साथ रह कर जिंदगी बेहतर मोड़ पर आ रही है।
मालूम हो कि राजा के साथ श्वेता का वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं बीता। श्वेता को इस दौरान काफी मानसिक तनाव के दौर से गुजरना पड़ा था।
हालांकि अब श्वेता काफी खुश हैं। वैसे श्वेता की इस बात से राजा चौधरी को सबक जरूर लेना चाहिए। क्योंकि अगर वह भी दूसरी शादी करना चाहते हैं तो उनको अपनी आदतों में बदलाव लाना ही होगा।
साथ ही महिलाओं का सम्मान भी उनको करना होगा जैसे कि अनुभव श्वेता का कर रहे हैं। तब जाकर राजा भी अपनी लाइफ को अच्छे से सैट कर सकते हैं। क्योकि उनकी बेटी भी तो उनसे दूर जा चुकी है।