लेडी सेगमेंट के लिए नई सौगात लाई यामाहा

yamaha-ray-precious-523a98b614e9f_exlभारतीय बाजार में इस समय स्‍कूटर सेगमेंट, खासकर लड़कियों के लिए कंपनियां शानदार स्‍कूटर लॉन्च कर रही हैं। हाल ही में टीवीएस ने अपने स्‍कूटर ज्‍यूपिटर को पेश किया है।

इसके बाद जापानी कंपनी यामाहा ने देश में अपने लोकप्रिय स्‍कूटर “रे” का स्पेशल एडिशन बाजार में पेश किया है। इस नए एडिशन को कंपनी ने “रे प्रेशियस” के नाम से लॉन्‍च किया है। यामाहा ने 2012 में स्कूटर सेगमेंट में लड़कियों के लिए “रे” को उतारा था।

नए रे प्रेशियस स्कूटर में कंपनी ने तकनीकी रूप से कोई खास बदलाव नहीं किया है। लेकिन कंपनी ने इसके रंग-रूप को पूरी तरह से बदल दिया है।

यामाहा रे प्रेशियस एडिशन को ब्‍लैक पेंट और बॉडी पर व्‍हाइट व पिंक का ग्राफिक्‍स दिए गए हैं। पिछले रे के ही तरह इस स्‍कूटर में भी कंपनी ने 113 सीसी एयर कूल्ड 4 स्टॉक एसओएचसी इंजन का इस्‍तेमाल किया है, जो कि स्‍कूटर को 7 हार्स पॉवर देने में सक्षम है।

भारतीय बाजार में कंपनी ने रे प्रेशियस स्कूटर की कीमत 48,605 रुपए तय की है। इससे पहले कंपनी हाल ही में पुरुषों के लिए यामहा रे जेड नाम से स्कूटर लॉन्च कर चुकी है।