कंगना रनौठ अपनी आगामी फिल्म रज्जो को लेकर पूरी तरह कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं। इस फिल्म में उन्होंने एक मुजरे वाली का किरदार निभाया है।
विश्वास पाटिल के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर पंगा हो रहा है। पाटिल इसे भंसाली की फिल्म राम लीला के साथ रिलीज करना चाह रहे हैं।
गौर करनेवाली बात यह है कि इतनी बड़ी फिल्म के साथ अपनी छोटे बजट की फिल्म को रिलीज किए जाने से कंगना को कोई परेशानी नहीं है।
वैसे तो वे ‘रामलीला’ से टकराने से यथासंभव बचने को कोशिश करेंगी, लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाया तो भी कोई परेशानी की बात नहीं है।
विश्वास पाटिल का भी कहना है कि दरअसल दोनों फिल्मों के बीच किसी भी किस्म का कोई मुकाबला नहीं है, इसलिए डरने का सवाल ही नहीं उठता।