कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मेडिकल चेकअप के लिए जल्द ही अमेरिका जाएंगी। इस बात की जानकारी रविवार को कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने दी।
पार्टी नेता ने बताया कि सोनिया गांधी को अब तक मेडिकल चेकअप करा लेना चाहिए था, लेकिन व्यस्तता की वजह से वह अब तक अमेरिका नहीं जा सकी हैं।
गांधी के सोमवार शाम तक अमेरिका के लिए रवाना होने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उक्त नेता ने विस्तार के किसी तरह की जानकारी देने से इंकार कर दिया।