कभी जिस तेज गेंदबाज को टीम इंडिया का प्रमुख हथियार माना जा रहा था लेकिन उसकी हरकतों की वजह से आज उस पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है।
आईपीएल 6 में स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्तता को लेकर बीसीसीआई ने पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एस श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है।
स्टाइल के कारण कम समय में ही उनके प्रशंसकों की संख्या बहुत लंबी हो गई थी लेकिन स्पॉट फिक्सिंग मामले ने उन्हें एकदम से खलनायक बना दिया।
मैदान से इतर अपने अंदाज के कारण खासे चर्चित रहे श्रीसंत अपने प्रदेश केरल में सबसे लोकप्रिय शख्स माने जाते थे। साथ ही उन्हें अपने प्रदेश की ओर से ट्वंटी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया में जगह पाने वाले पहले क्रिकेटर बनने का गौरव हासिल है।
हालांकि लोकप्रियता के बावजूद वह मैदान पर कभी भी अनुशासित खिलाड़ी नहीं रहे। उन्हें अपने व्यवहार में सुधार लाने के लिए कई बार कड़ी चेतवानी भी मिली थी।
बचपन में श्रीसंत ने बतौर लेग स्पिनर क्रिकेट की शुरुआत की, लेकिन बाद में अपने बड़े भाई की सलाह से वह तेज गेंदबाज बन गए।
श्रीसंत के विदेशी धरती खासकर दक्षिण अफ्रीका में बेहतरीन फॉर्म को देखकर नवंबर में होने वाले दक्षिण अफ्रीका के मुश्किल दौरे के लिए टीम इंडिया में उनका चुना जाना तय था।
श्रीसंत उन चुनिंदा क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्हें क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलने का अनुभव हासिल है। 25 अक्टूबर 2005 को नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेलकर अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।
श्रीसंत ने 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 ट्वंटी-20 मैच खेले हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके खाते में 179 विकेट हैं।
स्पॉट फिक्सिंग मामले के सामने आने के बाद बीसीसीआई ने भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रमुख रवि सवानी की अगुवाई में एक जांच समिति का गठन किया था जिसने श्रीसंत समेत कई क्रिकेटरों पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी।
विवादों के बने रहे श्रीसंत
*अक्टूबर 2009 में बीसीसीआई ने कई बार अनुशासन तोड़ने के कारण उनको चेतावनी दी।
*रणजी ट्रॉफी टीम के लिए लगे कैंप में नहीं पहुंचने के कारण केरल ने कड़ी चेतावनी दी।
*आईपीएल के पहले संस्करण में एक मैच के बाद मुंबई इंडियंस के हरभजन सिंह ने थप्पड़ मारा, जिससे वे रोने लगे। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि हरभजन के साथ कोई विवाद नहीं है।
*16 मई, 2013 को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया।
*स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्तता के कारण बीसीसीआई ने उन्हें निलंबित किया तो आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स ने उनके साथ करार रद्द कर दिया।
*श्रीसंत को उनकी हरकतों के कारण क्रिकेट जगत का बैड ब्वॉय कहा जाने लगा।