बारामूला-श्रीनगर हाईवे पर सुरक्षाबलों पर फायरिंग, एक शख्स घायल

28_09_2013-28Kashmirattack1

श्रीनगर- आतंकियों ने एक बार फिर नापाक हरकत करते हुए शनिवार को लालचौक से करीब 10 किलोमीटर दूर बारामूला-श्रीनगर हाईवे पर हैदरपोरा बाईपास के पास सुरक्षाबलों के गश्तीदल पर घात लगाकर हमला कर दिया। जिसके जवाब में जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों तरफ से करीब पांच मिनट तक गोलियां चलती रही। इसके बाद आतंकी वहां से सुरक्षित भाग निकले। इस दौरान क्रासफायरिंग की चपेट में आकर निकट के एक कार शोरूम का कर्मचारी घायल हो गया।

आतंकियों की योजना सेना के काफिले पर हमला करने की योजना थी। इस सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने एहतियातन राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दी है। गौरतलब है कि गुरुवार को कठुआ और सांबा सेक्टर में तीन आतंकियों ने हमला कर दिया था जिसमें एक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत दस लोगों की मौत हो गई थी।