मुंबई। काजोल की बहन और तनुजा की छोटी बेटी तनीषा का फिल्मी करियर बहुत छोटा सा है, लेकिन इन दिनों तनीषा टीवी रियल्टी शो बिग बॉस में हिस्सा लेने को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले ही तनीषा के घर में विवाद छिड़ गया है। जी हां काजोल और अजय देवगन तनीषा को बिग बॉस में जाने से रोकने पर अड़ गए हैं।
गौरतलब है कि इन दिनों तनीषा दिव्या पलट का थियेटर शो कर रहीं हैं। इसके साथ ही अक्षय कुमार की मराठी फिल्म में भी काम कर रही हैं।