पेट्रोल 1.63 रुपए प्रति लीटर महंगा

petrol-4-521b5fad1dc87_exlअंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने और डॉलर के मुकाबले रुपए के गिरने की वजह से पेट्रोल महंगा हो गया है।

शुक्रवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 1.63 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी। पेट्रोल की नई दरें शुक्रवार आधी रात से लागू हो गईं। तेल कंपनियां अब डीजल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी की तैयारी कर रही हैं।

डीजल के दाम में तीन रुपए प्रति लीटर और एलपीजी के दाम 50 रुपए प्रति सिलेंडर तक बढ़ सकते हैं। पिछले तीन महीनों में पेट्रोल के दाम में यह लगातार सातवीं बढ़ोतरी है।

इस बढ़ोतरी में वैट जोड़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 76.06 रुपए और मुंबई में 83.63 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा।

हालांकि डॉलर के मुकाबले पिछले कुछ दिनों से रुपए में लगातार मजबूती को देखते हुये उम्मीद की जा रही थी कि उपभोक्ताओं को ईंधन की ऊंची कीमतों से थोड़ी राहत मिलेगी। लेकिन तेल कंपनियों ने इससे पहले ही दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी।

देश में पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री करने वाली कंपनी इंडियन ऑयल कापरेरेशन ने कहा कि अगस्त के दूसरे पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का औसत मूल्य 114.44 डॉलर से बढ़कर 117.40 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

दूसरी तरफ डॉलर के मुकाबले रुपए की औसत विनिमय दर भी 63.88 से गिरकर 66.02 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गई।

कंपनी के मुताबिक इन दोनों ही कारणों के प्रभाव को शामिल करते हुये कंपनी को पेट्रोल के दाम 1.63 रुपए लीटर बढ़ाने पड़े हैं।