योग गुरु बाबा रामदेव से हीथ्रो हवाईअड्डे पर ब्रिटिश अधिकारियों ने शनिवार को फिर पूछताछ की।
शुक्रवार को भी रामदेव को एयरपोर्ट पर रोककर उनसे आव्रजन और कस्टम अधिकारियों ने छह घंटे से ज्यादा वक्त तक पूछताछ की थी। दो दिन की इस पूछताछ के बाद रामदेव को क्लीन चिट दे दी गई है।
रामदेव शनिवार को ब्रिटिश सांसद कीथ वाज के साथ एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां थोड़ी देर की पूछताछ के बाद ही उनसे जाने के लिए कह दिया गया। सूत्रों के मुताबिक रामदेव से दूसरे दिन बिजनेस वीजा के बजाय विजिटर वीजा पर यात्रा करने को लेकर सवाल किए गए।
हालांकि पूछताछ की वजहों को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। रामदेव ने भी कहा कि उन्हें पूछताछ की कोई वजह नहीं बताई गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान भारत सरकार की ओर से उनकी कोई मदद नहीं की गई।
उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ रेड अलर्ट जारी कर ब्रिटिश अधिकारियों को भ्रमित किया गया था।