जन्मदिन का केक आमतौर पर चाकू से काटा जाता है लेकिन एक शिवसेना नेता के लिए चाकू छोटा पड़ गया तो उन्होंने तलवार से केक काटा और उन्हें इसकी महंगी कीमत चुकानी पड़ी।
शिवसेना नेता प्रवीण टिडमे को अंबाड़ पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटा था। हालांकि रविवार को उन्हें जमानत मिल गई।
इसकी जानकारी पुलिस को एक सोशल नेटवर्किंग साइट से मिली। टिडमे के जन्मदिन के फोटो एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड किए गए थे।
त्योहारी माहौल को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यह कदम उठाया। मामले का पता चलने पर पहले पुलिस ने टिडमे से पूछताछ की और फिर गिरफ्तार कर लिया।
शिवसेना नेता पर हथियार रखने के आरोप में आईपीसी की धारा 143 और घातक हथियार रखने के आरोप में धारा 144 लगाई गई है। साथ ही छह अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक टिडमे ने अपने जन्मदिन पर केक काटने के लिए तलवारों के इस्तेमाल किया था। इसके बाद कुछ फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाल गए। पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की है।