
बताया जा रहा है कि शो ‘ये है आशिकी’ में जिया की लव लाइफ दिखाई जाएगी । सूत्रों के अनुसार शो की कहानी एक बॉलीवुड हीरोइन की है, जो अपने फिल्मी कैरियर के दौरान एक डायरेक्टर के बेटे के प्यार में पड़ जाती है।
धीरे-धीरे वह अपने प्यार को लेकर काफी पजेसिव हो जाती है। लड़के का फिल्मों में अभी कैरियर शुरू होने ही वाला है जबकि हीरोइन स्थापित हो चुकी है पर उसकी फिल्में अब फ्लॉप हो रही हैं और उसे काम नहीं मिल रहा।
रियल लाइफ में जिया ने फांसी लगाई थी, लेकिन शो में ऐक्ट्रेस की बिल्डिंग से कूदकर मौत दिखाई जाएगी। शो में लीड रोल मिहिका वर्मा कर रही हैं और उनके साथ हैं रित्विक धंनजय।