जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों ने दहशत का खेल खेला है। जम्मू में कठुआ जिले के हीरानगर पुलिस थाने और सांबा जिले के आर्मी कैंप पर आतंकियों ने हमला किया है।
हीरानगर पुलिस थाने में 5 पुलिसकर्मियों सहित 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं, सांबा स्थित आर्मी कैंप में एक लेफ्टिनेंट कर्नल और 2 जवान शहीद हुए हैं।
गुरुवार तड़के करीब 5:30 बजे सेना की वर्दी पहनकर एक ऑटो में सवार होकर आए आतंकियों ने हीरानगर पुलिस थाने पर हमला बोल दिया।
3 लोग गंभीर रूप से घायल
हमले में 5 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। जिस ऑटो में आतंकी बैठकर आए थे, उसके ड्राइवर को भी आतंकियों ने मार दिया। इसके अलावा 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आतंकवादी पुलिस थाने में सीज किए हुए एक ट्रक में बैठकर यहां से फरार हो गए। ट्रक के जरिए आतंकी जम्मू से 40 किमी दूर सांबा पहुंचकर आर्मी कैंप में घुस गए।
लेफ्टिनेंट कर्नल शहीद
आतंकियों की गोलीबारी में सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल सहित दो जवान शहीद हो गए। आतंकियों की संख्या 3 बताई जा रही है।
सुरक्षाबलों ने इस पूरे क्षेत्र को घेर लिया है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। हमले के बाद पूरे जम्मू और कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। कठुआ जिले की सारी सड़कों को सील कर दिया गया है।
नहीं होनी चाहिए पाकिस्तान से बातचीत: सिन्हा
गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को खुफिया विभाग प्रमुख और गृह सचिव ने आतंकी हमले की जानकारी दे दी है। वहीं, भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने कहा है कि इस माहौल में पाकिस्तान से बातचीत नहीं होनी चाहिए।