संत कबीर नगर। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस को कार्यकर्ताओं की गुटबंदी भारी पड़ रही है। बुधवार को यहां कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने आए केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को इससे दो चार होना पड़ा। बोलने का मौका न मिलने पर कांग्रेसियों ने उनके सामने ही हंगामा खड़ा कर दिया।
हंगामा बंद नहीं हुआ तो कोयला मंत्री ने शांति बनाए रखने का आग्रह किया। इस पर भी बात नहीं बनी तो उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि मुझको सुनना चाहो तो सुनो, नहीं तो चला जाऊंगा। मेरी तबियत खराब है, दवा लेकर आपके बीच आया हूं। तब जाकर हंगामा शांत हुआ। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि वे अपनी बात सही ढंग से कहें न कि हंगामा खड़ा करके।
अटल विख्यात, मोदी कुख्यात: श्रीप्रकाश
केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेई को लोक सभा चुनाव के लिए अपना नेता उनके व्यक्तित्व के कारण ही चुना था। वे इतने विख्यात हैं कि भाजपा को कई अन्य दलों ने भी समर्थन दिया और उनके नेतृत्व में केंद्र में सरकार चली। उसी भाजपा ने अब ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाया है, जो विख्यात नहीं कुख्यात हैं। उन्होंने मुजफ्फर नगर में हुए दंगे के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार बताते हुए देश के सबसे बड़े सूबे में लोगों में बढ़ रही नफरत पर चिंता जताई।