दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली शाहजहांपुर की बिटिया आसाराम की गिरफ्तारी से बहुत खुश है।
पीड़िता के पिता ने कहा कि सुबह जब बिटिया को गिरफ्तारी की सूचना दी तो वह बहुत खुश हुई और उसने ईश्वर को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि आसाराम की गिरफ्तारी में मीडिया का बहुत बड़ा योगदान है। यह काम मीडिया के सहयोग से पूरा हुआ है।
पिता ने कहा कि इतने समर्थन की उन्हें उम्मीद नहीं थी, लेकिन वह सभी के बहुत आभारी हैं जिन्होंने इस दुख की घड़ी में साथ दिया और विश्वास बनाए रखा।
बिटिया के पिता ने कहा कि अभी लंबी लड़ाई बाकी है। आसाराम की गिरफ्तारी की खुशी तो है, लेकिन संतुष्टि तब होगी जब बेटी की अस्मत से खिलवाड़ करने वाले को फांसी होगी।
पीड़ित लड़की के पिता बोले, वह तो एक चींटी के समान हैं और उन्हें पहाड़ से टकराना था।
घर में गुमसुम रहती है बिटिया
बिटिया के पिता ने बताया कि उन्होंने बेटी का मन बहलाने को एक लैपटॉप दे रखा है, जिसमें वह कार्टून आदि देखकर समय गुजारती रहती है।
घर में उसकी आवाज भी सुनाई नहीं देती। हर समय गुमसुम रहती है। मां के साथ थोड़ी-बहुत बातचीत कभी-कभी हो जाती है।