कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जमकर प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कई लोक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गईं, जिससे वंचित वर्ग के लाखों लोगों को फायदा पहुंचा है।
उनके इस बयान को राहुल गांधी के पीएम मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की दागी नेताओं को बचाने संबंधी अध्यादेश की आलोचना से उत्पन्न विवाद को शांत करने की कोशिश माना जा रहा है।
तिरुवनंतपुरम से करीब 30 किमी दूर एक कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वंचित तबके को हर स्तर पर भेदभाव का सामना करना पड़ता है।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने अपनी जन कल्याणकारी योजनाएं के जरिए इस तबके के लाखों लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाया है।
उनका यह बयान राहुल गांधी के दागी सांसदों-विधायकों को बचाने संबंधी अध्यादेश को पूरी तरह से बकवास और इसे फाड़कर कूड़े में फेंकने संबंधी बयान से उत्पन्न राजनीतिक विवाद के चलते आया है।
राहुल के इस धमाके के बाद सोनिया गांधी ने अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बातचीत की थी और उन्हें आश्वासन दिया था कि पूरी पार्टी उनके साथ है।
इसके बाद राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनके नेतृत्व के प्रति अपनी निष्ठा और सम्मान प्रकट किया था।
कार्यक्रम में सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गांधीजी के समावेशी विकास के सिद्धांत पर काम करती है और पार्टी हमेशा समाज के सभी वर्गों के कल्याण और विकास की कोशिश करती रहेगी।