अलर्ट : नॉएडा में पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का प्राइवेट अस्पतालों पर छापा : 200 से अधिक बेड कराए गए खाली, कल कई अस्पतालों पर गिर सकती है गाज

कोरोना को लेकर आखिरकार नॉएडा में जिला प्रशासन हरकत में आया है I जिला अधिकारी के निर्देश पर आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक अहोरी एवं उनकी टीम के अधिकारियों द्वारा कई अस्पतालों का गहन स्थल निरीक्षण किया गया जहां पर उनकी टीम के अधिकारियों ने पाया कि विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में बिना आवश्यकता के आधार पर मरीजों को बेड उपलब्ध कराए गए हैं जबकि उनको अस्पताल में रहने की कोई आवश्यकता नहीं है वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन को लेकर तथ्यहीन खबरें अस्पतालों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से जारी की जा रही हैं। अस्पतालों के इस घोटाले के सामने आने के बाद जिला प्रशसन हरकत में आ गया है I
जानकारी के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई के द्वारा आज ऑनलाइन बैठक करते कहा है कि जिन प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को बिना आवश्यकता के आधार पर बेड उपलब्ध कराए गए हैं उनके विरुद्ध कल बड़ी कार्रवाई होने की प्रबल संभावना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि महामारी के इस दौर में सभी प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें , जिला प्रशासन कोरोना से पीड़ित मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी सुहास एलवाई के द्वारा इस प्रकरण को बहुत ही गंभीरता के साथ लिया गया है। उन्होंने ऑनलाइन बैठक करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उनके द्वारा जो आज गहन स्थल निरीक्षण किया गया है उसके संबंध में लिखित रूप से रिपोर्ट तैयार करते हुए प्रस्तुत करें जिसके आधार पर दोषी अस्पतालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिला अधिकारी ने यह भी सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि उनके द्वारा निरंतर स्तर पर उनकी टीम के अधिकारियों के द्वारा प्राइवेट अस्पतालों का लगातार गहन स्थल निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए और जिन अस्पतालों के द्वारा आपदा के इस समय में बाधा पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है उनके विरुद्ध सख्त एक्शन लेते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना महामारी के दौरान सरकार की मंशा के अनुरूप इलाज संभव कराया जा सके। यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्यवाही जनपद में निरंतर स्तर पर जारी रहेगी यदि कोई भी व्यक्ति ऑक्सीजन के संबंध में ब्लैक मार्केटिंग करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध रासुका लगाने की कार्यवाही जिला प्रशासन करेगा।
असल में नॉएडा में लगातार बेड ना मिलने और ऑक्सीजन की कमी को लेकर सामाजिक संगठन और लोगो ने प्रशासन पर कार्य ना करने के आरोप लगाए थे I लोगो का कहना था कि निजी अस्पतालों में जान भुझ कर बेड नहीं दिए जा रहे है उनको बड़े लोगो के लिए खाली रखा जा रहा है I समाजवादी पार्टी के नेता ने तो जिले के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषन के लापता होने पोस्टर तक लगा दिए थे I नॉएडा के अस्पतालों द्वारा ओक्सिजन ख़तम होने की खबरे मीडिया में आने के बाद जिला प्रशासन ने ये कार्यवाही की
