नई दिल्ली।। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले और कांग्रेस नेता साधु यादव अब खुले तौर पर नरेंद्र मोदी के समर्थन में उतर आए हैं। कांग्रेस को ‘मुर्दाघर’ बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें सोनिया और राहुल गांधी से हिटलर की बू आती है। साधु यादव ने पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी से ज्यादा असरदार नेता करार दिया।
साधु ने शुक्रवार को गुजरात के मुख्यंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके राजनीतिक हलकों में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया था। अब खुले तौर पर मोदी का समर्थन करके उन्होंने पार्टी से बगावत के संकेत दे दिए हैं। उधर कांग्रेस साधु यादव के पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। कांग्रेस ने साधु के इन बागी तेवरों पर कहा कि वह कोई बहुत बड़े नेता नहीं हैं।
मोदी के हाथों में ही देश सुरक्षितः अनिरूद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव ने मोदी का समर्थन करते हुए कहा कि मोदी जो भी बोलते हैं देश के बारे में बोलते हैं और सोचते है इसलिए देश उनकी तरफ देख रहा है। देश नरेंद्र मोदी के हाथ में सुरक्षित है, देश की कमान मोदी के हाथ में जाएगी। मोदी को समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके लिए देश पहले है, इसलिए वह मोदी का समर्थन करेंगे।
राहुल से मिलना तक मुश्किलः साधु ने राहुल गांधी की योग्यता पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह देश के लिए जरूरी मुद्दों पर अपनी बात प्रभावी ढंग से नहीं रख पाते, जबकि मोदी ऐसा आसानी से कर लेते हैं। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल से मिलना आसान नहीं है, उनसे मिलने में 3-4 साल लग जाते है जबकि मोदी से आसानी से मुलाकात हो सकती है।
कांग्रेस में चमचागिरी करनी पड़ी हैः सांप्रदायिकता के सवाल पर उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता की परिभाषा क्या है? उन्होंने सवाल किया कि इसकी बात करने वाले लोग बताएं कि क्या सांप्रदायिक है और क्या सेकुलर है। कांग्रेस की आलोचना करते हुए साधु यादव ने कहा कि कांग्रेस में बने रहने के लिए दलाली और चमचागिरी करनी पड़ती है।
कार्रवाई से डर नहीं लगताः देश के प्रति कांग्रेस के रवैये पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि यह पार्टी देश के बार में नहीं सोच रही है और देश कांग्रेस के राज में सुरक्षित नहीं है इसलिए नरेंद्र मोदी का समर्थन जरूरी है। अपने खिलाफ कांग्रेस द्वारा कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें कार्रवाई का डर नहीं है क्योंकि राजनीति डर कर नहीं की जाती।